IPL 2020 को देश से बाहर कराने को तैयार है BCCI ! बोर्ड अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

BCCI आइपीएल 2020 का आयोजन देश के बाहर भी कर सकती है और बोर्ड को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आइसीसी के फैसले का इंतजार है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 12:15 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 02:50 PM (IST)
IPL 2020 को देश से बाहर कराने को तैयार है BCCI ! बोर्ड अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2020 को देश से बाहर कराने को तैयार है BCCI ! बोर्ड अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 का आयोजन हो पाएगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ हर उस विकल्प को तलाश रहा है जिससे की इस लीग का कराया जा सके। बोर्ड का मानना है कि इस साल कोई भी विंडो मिले और अगर विदेश में भी इसे कराना पड़े तो वो राजी है। 

BCCI को कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी आइपीएल भारत में ही खेलें तो ये ज्यादा सुरक्षित है और यही हमारी पहली प्राथमिकता भी है, लेकिन परिस्थिति अगर सही नहीं होती है तो हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। हमारे पास एक विंडो उपलब्ध है और हम आइपीएल 2020 को बाहर भी आयोजित कर सकते हैं। 

आपको  बता दें कि साल 2009 और 2014 में भारत में आम चुनाव की वजह से आइपीेएल का आयोजन विदेश में किया गया था। 2009 में साउथ अफ्रीका में आइपीएल का आयोजन हुआ था जबकि साल 2014 आइपीएल सीजन का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। अरुण धूमल ने कहा कि हम पिछले कुछ सीजन का आयोजन विदेश में कर चुके हैं। हम जान-बूझकर आइपीेएल का आयोजन विदेश में नहीं करना चाहते हैं, लेकिन केवल यही संभावना है तो इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं कर सकता है। उन्होंने ये सारी बातें टाइम्सनाउ न्यूज डॉट कॉम से बात करते हुए कही। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि आइपीएल 2020 का विदेश मेें आयोजन आखिरी विकल्प है। 

बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि ये एक आसान विकल्प नहीं है क्योंकि हर निर्णय लेने से पहले सारे पहलूओं को ध्यान में रखना पड़ता है। इस वक्त कोई भी देश कोविड 19 महामारी से सुरक्षित नहीं है, इसलिए ये आसान नहीं होगा अगर हमने हमने आइपीएल को देश से बाहर स्थानांतरित करने और खिलाड़ियों को श्रीलंका, दुबई या दक्षिण अफ्रीका ले जाने का फैसला किया। स्थिति लगभग हर जगह समान है, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध भी एक समस्या है। श्रीलंका ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में वहां भी मामले बढ़ गए हैं, इसलिए समस्या है और हमें उनसे निपटने की जरूरत है। 

इसके अलावा बीसीसीआइ ICC के फैसले का भी इंतजार कर रहा है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से शुरू होगा या नहीं। आइसीसी की बैठक अब 10 जून को होनी है जिसमें टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला किया जाएगा। कहा जा रहा है कि अगर वर्ल्ड कप नहीं होता है तो वो विंडो आइपीएल को मिल सकता है। 

chat bot
आपका साथी