बदल सकती है तीसरे वनडे मैच की जगह, यहां के फैंस के लिए है खुशखबरी

आइसीसी टीम पहले ही यहां का दौरा कर चुकी है, जबकि बीसीसीआइ की टीम ने गुरुवार को दौरा किया था।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 09 Sep 2017 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 09 Sep 2017 01:28 PM (IST)
बदल सकती है तीसरे वनडे मैच की जगह, यहां के फैंस के लिए है खुशखबरी
बदल सकती है तीसरे वनडे मैच की जगह, यहां के फैंस के लिए है खुशखबरी

नई दिल्ली [अभिषेक त्रिपाठी]।  उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) 29 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की जगह लखनऊ के नए-नवेले इकाना स्टेडियम में कराना चाहता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अभी यहां की तैयारियों से खुश नहीं है। यही कारण है इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने पर संशय बरकरार है।

आइसीसी टीम पहले ही यहां का दौरा कर चुकी है, जबकि बीसीसीआइ की टीम ने गुरुवार को दौरा किया था। इस मैदान में दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला चल रहा है। अगर लखनऊ को हरी झंडी नहीं मिलती है तो यह मैच कानपुर में आयोजित होगा।

बीसीसीआइ की टीम ने लखनऊ में बने नए स्टेडियम का दौरा किया था। अभी वहां पर कुछ काम होना बाकी है। बीसीसीआइ की टीम इस माह के आखिरी में या अक्टूबर की शुरुआत में इस स्टेडियम को एक बार और देखेगी तभी इस पर कुछ कहा जा सकता है। अभी आइसीसी ने भी इसे हरी झंडी नहीं दी है।

-राहुल जौहरी, सीईओ, बीसीसीआइ

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी