राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की फोटो छाप विवादों में घिरा बीसीसीआइ

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआइ पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो छापने का आरोप लगाया है। वर्मा ने इस मामले में देश के प्रथम नागरिक से हस्तक्षेप करने की अपील की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 11 Jan 2015 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 11:54 AM (IST)
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की फोटो छाप विवादों में घिरा बीसीसीआइ

नई दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआइ पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो छापने का आरोप लगाया है। वर्मा ने इस मामले में देश के प्रथम नागरिक से हस्तक्षेप करने की अपील की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे गये पत्र में वर्मा ने कहा कि उनकी और प्रधानमंत्री की फोटो छापकर बीसीसीआइ ने उन्हें अनावश्यक विवाद में घसीटा है।

वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है, 'बीसीसीआइ की हाल में 2013-14 की वार्षिक रिपोर्ट में क्रिकेट बोर्ड ने अपने कवर पेज पर बिना किसी पूर्व अनुमति के माननीय राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री की फोटो छापी है। यह बीसीसीआइ का इन दो महान नेताओं को अनावश्यक विवाद में घसीटने का प्रयास है। बोर्ड के 87 साल के इतिहास में कभी वार्षिक रिपोर्ट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के फोटोका उपयोग नहीं किया गया।

वर्मा ने आग्रह किया है कि राष्ट्रपति इस मामले में गौर करें। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआइ अपने शीर्ष पदाधिकारियों के आइपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण विवादों से घिरा हुआ है और ऐसे में वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहा है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है इस मामले पर गौर करें, क्योंकि बीसीसीआइ ने दो दिग्गज नेताओं की पूर्व अनुमति लेने का सामान्य शिष्टाचार दिखाये बिना गंभीर अपराध किया है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी