ओस के कारण बीसीसीआइ ने बदला भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का समय

ओस के कारण बीसीसीआइ को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज के मैचों के समय में संशोधन करने पर बाध्य होना पड़ा। मैच का समय अब एक घंटे पहले कर दिया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि ओस का असर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर नहीं पड़े।

By Edited By: Publish:Sun, 06 Oct 2013 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2013 07:22 PM (IST)
ओस के कारण बीसीसीआइ ने बदला भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का समय

नई दिल्ली। ओस के कारण बीसीसीआइ को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज के मैचों के समय में संशोधन करने पर बाध्य होना पड़ा। मैच का समय अब एक घंटे पहले कर दिया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि ओस का असर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर नहीं पड़े। हालांकि बीसीसीआइ ने आज जारी विज्ञप्ति में नए समय के लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया है।

पढ़ें: सैमी की अगुआई में भारत दौरे पर आएगी कैरेबियाई टीम

इस संशोधित समय के अनुसार पहला सत्र अब दोपहर डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसके बाद पांच से पांच बजकर 45 मिनट तक ब्रेक होगा। बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल के अुनसार दूसरा सत्र पांच बजकर 45 से नौ बजकर 15 मिनट तक होगा। ओस के कारण गेंद अधिक फिसलने लगती है जिससे दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को नुकसान होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी