अली रजा बन सकते हैं नए पीसीबी अध्यक्ष

कराची। देश के शीर्ष बैंकर अली रजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले संभावित उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मौजूदा अध्यक्ष एजाज बट के इस पद पर बने रहने की संभावनाएं कम हैं। कुछ टीवी चैनलों ने मंगलवार को खबर दी कि हो सकता है कि अली रजा अगले महीने बट की जगह पीसीबी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालें।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2011 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2011 04:13 PM (IST)
अली रजा बन सकते हैं नए पीसीबी अध्यक्ष

कराची। देश के शीर्ष बैंकर अली रजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले संभावित उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मौजूदा अध्यक्ष एजाज बट के इस पद पर बने रहने की संभावनाएं कम हैं। कुछ टीवी चैनलों ने मंगलवार को खबर दी कि हो सकता है कि अली रजा अगले महीने बट की जगह पीसीबी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालें।

सरकार के एक सूत्र ने कहा, हां इन अफवाहों में कुछ दम है लेकिन अब तक कुछ फैसला नहीं किया गया है और राष्ट्रपति को इस मुद्दे पर अभी फैसला करना है। लेकिन इस शीर्ष पद के लिए अली रजा के नाम पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि बट अपना कार्यकाल बढ़वाने के इच्छुक हैं लेकिन पीसीबी के संरक्षक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सोमवार को हांगकांग की निजी यात्रा के लिए रवाना होने तक अंतिम फैसला नहीं किया था। एक सूत्र ने कहा, सब कुछ अगले सप्ताह तक साफ हो जाएगा क्योंकि तब तक यह पता चलेगा कि आठ और नौ अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कार्यकारी बोर्ड बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कौन करेगा।

सूत्र ने कहा कि अब तक बट का इस बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है लेकिन यह कम समय के नोटिस पर भी बदला जा सकता है। सूत्र ने कहा, बट अगले सप्ताह एशियाई क्रिकेट परिषद की वित्त समिति की बैठक में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद इसमें शामिल होंगे। गौरतलब है कि अक्टूबर 2008 में अध्यक्ष पद संभालने वाले बट को कई मौकों पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी