कोच पर कभी देसी या विदेशी का तमगा न लगाएंः बांगर

भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर के मुताबिक अगर अच्छे कोच को देखना है तो उसकी काबिलियत देखनी चाहिए न कि उसकी नागरिकता। उनके

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 04:06 PM (IST)
कोच पर कभी देसी या विदेशी का तमगा न लगाएंः बांगर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर के मुताबिक अगर अच्छे कोच को देखना है तो उसकी काबिलियत देखनी चाहिए न कि उसकी नागरिकता। उनके मुताबिक कोच की आलोचना इस बात पर कभी निर्भर नहीं होनी चाहिए कि वो भारतीय है या नहीं।

बांगर ने कहा, 'कभी कोच पर ये तमगा नहीं लगाना चाहिए कि वो विदेशी या अपने देश का। हमे इन चीजों से ऊपर उठना होगा। आपके अंदर काबिलियत होनी जरूरी है। आपको हमेशा खुद से टक्कर लेते रहना चाहिए। क्रिकेट बदल रहा है और इस पद (कोच) पर बैठे इंसान को भी बदलते हुए प्रयास और सुधार जारी रखना चाहिए व नए आइडिए सामने रखने चाहिए।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी