टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड में तैयारी करेगा ऑस्ट्रेलिया

Ind vs Aus भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत इस साल दिसंबर में होगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 08:36 PM (IST)
टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड में तैयारी करेगा ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड में तैयारी करेगा ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न, प्रेट्र। Ind vs Aus cricket series: एडिलेड ओवल के पास स्थित होटल भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बायो सिक्योर बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित वातावरण) के तौर पर उपयोग में लिया जाएगा। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। आरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है। वह अपने अनिवार्य क्वारंटाइन के लिए एडिलेड आएगी और घरेलू सत्र के लिए तैयारी करेगी।

जो खिलाड़ी आइपीएल के 13वें सत्र में नहीं खेलेंगे वो और उनके अलावा कोचिंग स्टाफ ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद एडिलेड में रहेंगे। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसएसीए) के मुख्य कार्यकारी कीथ ब्रैडशॉ ने कहा कि हम इस बात से खुश हैं कि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के लौटने पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड ओवल के ओवल होटल में उनकी मेजबानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने स्टीवन मार्शल, और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) की सरकार के साथ मिलकर जनता और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। हमें उम्मीद है कि ओवल होटल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र के लिए लगातार उपयोग में लिया जा सके। आने वाले दिनों में सीए भारत के साथ होने वाली सीरीज के कार्यक्रम का एलान करेगा। एडिलेड ओवल लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी कर सकता है जिसमें दिन-रात टेस्ट मैच भी शामिल है।'

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस साल के अंत में जाएगी जहां उसे पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत तीन दिसंबर से होगी जबकि आखिरी यानी चौथा टेस्ट मैच तीन जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी, दूसरा मैच 15 जनवरी और तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी