अश्विन ने कर दिया कमाल, 500वें टेस्ट को ऐसे बनाया खास

कानपुर में खेले जा रहे भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट को टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अपने लिए भी खास बना लिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 06:03 PM (IST)
अश्विन ने कर दिया कमाल, 500वें टेस्ट को ऐसे बनाया खास

नई दिल्ली। कानपुर में खेले जा रहे भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट को टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अपने लिए भी खास बना लिया। इस टेस्ट में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। ऐसा करते ही अश्विन सबसे तेज़ी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले अश्विन नौवें भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है।

कानपुर टेस्ट: अश्विन की फिरकी में उलझा न्यूजीलैंड

कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन को 200 विकेट पूरे करने के लिए 7 विकेट की दरकार थी। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में अश्विन ने 4 विकेट लिए, तो दूसरी पारी की शुरूआत में ही अश्विन ने गप्टिल (0) को चलता कर दिया, इसके बाद अश्विन ने लाथम (2) का शिकार किया और फिर कीवी कप्तान विलियमसन (25) का विकेट लेते ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।

इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट में किए हैं 200 शिकार

अश्विन से पहले भारत के 8 गेंदबाज़ इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।


अनिल कुंबले - 132 मैच- 619 विकेट

कपिल देव - 131 मैच- 434 विकेट

हरभजन सिंह - 103 मैच- 417 विकेट

जहीर खान- 92 मैच- 311 विकेट

बिशन सिंह बेदी- 67 मैच - 266 विकेट

बी एस चंद्रशेखर- 58 मैच- 242 विकेट

जवागल श्रीनाथ- 67 मैच- 236 विकेट

ईशांत शर्मा- 72 मैच- 209 विकेट


क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी