अश्विन ने इस महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ा, अब विश्व रिकॉर्ड से बस कुछ विकेट दूर

इस रिकॉर्ड की टॉप-5 लिस्ट में तीन खिलाड़ी भारतीय ही हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 08:58 PM (IST)
अश्विन ने इस महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ा, अब विश्व रिकॉर्ड से बस कुछ विकेट दूर
अश्विन ने इस महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ा, अब विश्व रिकॉर्ड से बस कुछ विकेट दूर

पुणे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में बेशक टीम इंडिया की स्थिति बेहद खराब हो गई हो लेकिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अब भी रिकॉर्डों के पहाड़ पर चढ़ाई जारी है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट लिया, वैसे ही उन्होंने एक महान खिलाड़ी को एक बेमिसाल रिकॉर्ड की दौड़ में पीछे छोड़ दिया।

- महान कंगारू को पीछे छोड़ा

ये रिकॉर्ड है एक सीजन में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का। इस मामले में अब अश्विन अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अश्विन ने मौजूदा टेस्ट सीजन के 10 मैचों में 67 विकेट हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान पेसर ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया है। मैकग्रा ने 1998/99 के सीजन में 12 मैचों में 66 विकेट हासिल किए थे।

- अब बस इस खिलाड़ी से हैं पीछे

अब अश्विन सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन से पीछे हैं। डेल स्टेन ने 2007/08 के सीजन में 12 मैचों में 78 विकेट हासिल किए थे। यानी अब एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड से अश्विन बस 11 विकेट दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अभी कंगारू टीम के 6 विकेट बाकी हैं, जबकि इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच और होंगे। यानी अश्विन के पास पूरा मौका होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का।

- टॉप-5 में तीन भारतीय

इस रिकॉर्ड की टॉप-5 लिस्ट में तीन खिलाड़ी भारतीय ही हैं लेकिन दो (स्टेन और अश्विन) ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ये हैं एक सीजन में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी - 

1. डेल स्टेन (द.अफ्रीका) - 12 मैचों में 78 विकेट (2007/08)

2. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 10 मैचों में 67 विकेट (2016/17)

3. ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) -  12 मैचों में 66 विकेट (1998/99)

4. अनिल कुंबले (भारत) - 11 मैचों में 64 विकेट (2004/05)

5. कपिल देव (भारत) - 13 मैचों में 63 विकेट (1979/80)

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी