कोहली को एयरपोर्ट छोड़ने आईं अनुष्का, दोनों हो गए भावुक, देखें VIDEO

इंग्लैंड दोरे से पहले भारतीय टीम को स्कॉटलैंड के साथ दो टी 20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 01:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 06:56 AM (IST)
कोहली को एयरपोर्ट छोड़ने आईं अनुष्का, दोनों हो गए भावुक, देखें VIDEO
कोहली को एयरपोर्ट छोड़ने आईं अनुष्का, दोनों हो गए भावुक, देखें VIDEO

मुंबई, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। लेकिन जब कोहली टीम के साथ इस दौरे पर रवाना होने जा रहे थे तो विराट को उनकी पत्नी अनुष्का एयरपोर्ट पर छोड़ने आईं थी। एयरपोर्ट पर कोहली को छोड़ते वक्त अनुष्का ने गले लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों एक दूसरे से अलग होते हुए थोड़े भावुक नज़र आ रहे थे।

विराट को एयरपोर्ट ड्रॉप करने आई अनुष्का ने पिंक कलर के वनपीस में नज़र आईं, तो वहीं कोहली काले रंग की टी शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहने हुए थे।

 (देखें, अनुष्का और विराट का वीडियो)

#viratkohli #anushkasharma ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️😍😍😍😍

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jun 21, 2018 at 11:19pm PDT

इसके बाद विराट कोहली एयरपोर्ट के अंदर चले गए और फिर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गई। कोहली ने फ्लाइट में बैठने के बाद शिखर धवन और एम एस धौनी के साथ एक फोटो भी ट्वीट की। 

Off we go. UK Bound! 👍💪@msdhoni @SDhawan25 Arun Kanade pic.twitter.com/WnJvRkHYFs

— Virat Kohli (@imVkohli) June 23, 2018

इंग्लैंड दोरे से पहले भारतीय टीम को स्कॉटलैंड के साथ दो टी 20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला मैच 27 जून, तो दूसरा मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। ये दोनों मैच डब्लिन में खेले जाएंगे।

फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

फीफा के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां पर पहले टीम इंडिया तीन टी 20 सीरीज की सीरीज़ खेलेगी। पहला टी 20 मुकाबला 3 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा। दूसरा टी 20 मैच 6 जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी टी 20 मुकाबला ब्रिस्टल में 8 जुलाई को होगा।

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे- 12 जुलाई- नॉटिंघम

दूसरा वनडे-  14 जुलाई- लार्ड्स

तीसरा वनडे- 16 जुलाई- लीड्स

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 01अगस्त से 05 अगस्त, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट- 09 अगस्त से 13 अगस्त, लार्ड्स

तीसरा टेस्ट- 18 अगस्त से 22 अगस्त, नॉटिंघम

चौथा टेस्ट- 30 अगस्त से 03 सितंबर, साउथेम्पटन

पांचवां टेस्ट- 07 सितंबर से 11 सितंबर, केनिंगटन ओवल

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी