द.अफ्रीकी टीम में चोटिल डेल स्टेन की जगह लेंगे ऑलराउंडर ड्वायन प्रीटोरियस

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन प्रीटोरियस को दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 07 Nov 2016 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 07 Nov 2016 05:51 PM (IST)
द.अफ्रीकी टीम में चोटिल डेल स्टेन की जगह लेंगे ऑलराउंडर ड्वायन प्रीटोरियस

जोहानिसबर्ग| आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन प्रीटोरियस को दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टेन गेंदबाजी करने के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। जिसके कारण वह श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस मैच में कुल 12.4 ओवर की गेंदबाजी की थी।

प्रीटोरियस ने राष्ट्रीय टीम के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। स्टेन की गौरमौजूदगी के वाबजूद भी दक्षिण अफ्रीका पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 177 रनों से हराने में कामयाब रहा। स्टेन लगभग छह महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे।

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवंबर से होबार्ट में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
खेल की दुनिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी