ये महान गेंदबाज दे रहा था अर्जुन को टिप्स, गौर से देखते रहे सचिन

बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर एक खास नजारा देखने को मिला। यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र के दौरान एक महानतम भारतीय खिलाड़ी के बेटे को पाकिस्तान का एक महान गेंदबाज टिप्स देता नजर आया। हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की, जिनको

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 13 May 2015 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2015 02:26 PM (IST)
ये महान गेंदबाज दे रहा था अर्जुन को टिप्स, गौर से देखते रहे सचिन

मुंबई। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर एक खास नजारा देखने को मिला। यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र के दौरान एक महानतम भारतीय खिलाड़ी के बेटे को पाकिस्तान का एक महान गेंदबाज टिप्स देता नजर आया। हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की, जिनको पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम टिप्स दे रहे थे। इस दौरान सचिन पीछे खड़े होकर गौर से पूरे नजारे को देखने में व्यस्त दिखे।

अकरम आइपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच हैं। वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मैच होना है। बुधवार को केकेआर के अभ्यास सत्र से पहले 48 वर्षीय अकरम महान क्रिकेटर सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को फिटनेस और गेंदबाजी के टिप्स देते देखे गए। सचिन भी उस समय वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे और वो अपने बेटे को सीखते हुए देख रहे थे।

आइपीएल से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अकरम ने कहा, 'मैं अर्जुन से पिछली गर्मी में इंग्लैंड में मिला था। वहां उसने प्रदर्शनी मैच खेला था। वह बायें हाथ से गेंदबाजी कर रहा था और मैं मिड ऑन पर खड़ा था।' उन्होंने कहा कि वह महज 15 साल का है। उससे मैंने उसके गेंदबाजी एक्शन, स्विंग और उसकी फिटनेस को लेकर बात की। फिटनेस काफी मायने रखती है। वह सीखने को लेकर काफी उत्सुक है, जो अच्छी बात है। अकरम के अलावा पिता सचिन ने भी अर्जुन को टिप्स दिए।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी