टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने शतक लगाकर बढ़ा दी टीम इंडिया की चिंता

Ind vs SA टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के इस ओपनर बल्लेबाज ने प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक जड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 09:59 PM (IST)
टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने शतक लगाकर बढ़ा दी टीम इंडिया की चिंता
टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने शतक लगाकर बढ़ा दी टीम इंडिया की चिंता

विजयनगरम, प्रेट्र। Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करैम (Aiden Markram) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में शुक्रवार को शतक बनाया। बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था, जबकि दूसरे दिन भी केवल 50 ओवर ही किए जा सके। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चार विकेट पर 199 रन बनाए।

मार्करैम ने बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया और रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 118 गेंदों पर 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। तेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पूर्व बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया। वह अभी 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हालांकि दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (छह) को पारी के सातवें ओवर में पवेलियन भेज दिया। उनकी जगह लेने के लिए उतरे थेउनिस डि ब्रूएन (छह) को इशान पोरेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया। बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा (2/52) ने जुबैर हमजा (22) को एलबीडब्ल्यू करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस (नौ) को भी पवेलियन भेजा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी