पाकिस्तान से हारने के बाद, धौनी-विराट और युवी ने किया दिल जीतने वाला काम

पाकिस्तान भले ही फाइनल जीत गया, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बच्चें भारतीय खिलाड़ियों के साथ फोटो ¨खचाने की जिद करते रहे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 02:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 05:25 PM (IST)
पाकिस्तान से हारने के बाद, धौनी-विराट और युवी ने किया दिल जीतने वाला काम
पाकिस्तान से हारने के बाद, धौनी-विराट और युवी ने किया दिल जीतने वाला काम

नई दिल्ली, जेएनएन। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक ऐसा माहौल बना, मानों खेल नहीं युद्ध होने जा रहा हो। पाकिस्तान भले ही फाइनल जीत गया, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बच्चें भारतीय खिलाड़ियों के साथ फोटो ¨खचाने की जिद करते रहे।

पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, युवराज सिंह को सोशल मीडिया में धन्यवाद देते हुए फोटो पोस्ट किए हैं।

Thanks to these legends for sparing their time for my kids they were so happy.... @msdhoni @imVkohli @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/mxWlwsOxrI

— Azhar Ali (@AzharAli_) 20 June 2017

इसमें तीनों भारतीय क्रिकेटरों के साथ अजहर के बेटे नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी धौनी का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बच्चे को गोद में लिए हुए थे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी