पिच खोदने के 10 आरोपी 28 साल बाद बरी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जम्मू और कश्मीर में हुए पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पिच खोदने के 10 आरोपियों को 28 साल चले मुकदमे के बाद सत्र अदालत ने बरी कर दिया। इनमें तीन चरमपंथी नेता भी शामिल हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 30 Nov 2011 01:14 PM (IST) Updated:Wed, 30 Nov 2011 01:14 PM (IST)
पिच खोदने के 10 आरोपी 28 साल बाद बरी

श्रीनगर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जम्मू और कश्मीर में हुए पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पिच खोदने के 10 आरोपियों को 28 साल चले मुकदमे के बाद सत्र अदालत ने बरी कर दिया। इनमें तीन चरमपंथी नेता भी शामिल हैं।

जिन लोगों को बरी किया गया उनमें डीपीएफ अध्यक्ष शबीर अहमद शाह, मस्लिम लीग के अध्यक्ष मुस्ताक उल इस्लाम और जेकेएलएफ नेता शौकत अहमद बक्शी शामिल हैं। श्रीनगर की जिला और सत्र न्यायाधीश कनीज फातिमा ने आरोपियों को बरी कर दिया क्योंकि अभियोजन इनके खिलाफ साक्ष्य पेश करने में विफल रहा। पुलिस ने 13 अक्टूबर 1983 को हुए मैच की पूर्व संध्या पर शेरे-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की पिच खोदने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पिच खोदने के बावजूद मैच सुचारु रूप से हुआ था और वेस्टइंडीज ने तत्कालीन विश्व चैंपियन भारत को हराया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी