इस कारण पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं एबी डीविलियर्स!

आइपीएल9 संस्करण में आरसीबी के घातक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग के दम पर भारत में भी सैकड़ों प्रशंसक बनाए है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 18 May 2016 11:14 AM (IST) Updated:Wed, 18 May 2016 04:04 PM (IST)
इस कारण पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं एबी डीविलियर्स!

नई दिल्ली। आइपीएल9 संस्करण में आरसीबी के घातक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग के दम पर भारत में भी सैकड़ों प्रशंसक बनाए है।

अब एबी डीविलियर्स ने भारतीय नागरिकता के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है हालांकि, यह बात उन्होंने मजाक में कही है ।

डीविलियर्स इस सीजन में अभी तक 597 रन बना चुके हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 129 रनों का रहा है। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने पांच अर्धशतक और गुजरात लायंस के खिलाफ एक नाबाद शतक लगाया है। वो इस आइपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर है।

आरसीबी के डिजिटल टीम के सदस्य मिस्टर नाग ने डिविलियर्स से पूछा, 'आप अपना ज्यादा वक्त भारत में गुजार रहे हैं, इसलिए आप भारतीय नागरिकता क्यों नहीं ले लेते?' इस सवाल को मजाकिया तौर पर लेते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'भारतीय नागरिकता के सिलसिले में मुझे पीएम से बात करनी चाहिए।'

उन्होंने भले ही यह बात मजाक में कही हो लेकिन उनके भारतीय प्रशंसक को ये बात काफी पसंद आ रही है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी