आज से ठीक 23 साल पहले डाली गई थी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'

वॉर्न की यह इंग्लिश धरती पर पहली ही गेंद थी और बाद में इसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' (सदी की गेंद) करार दिया गया।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 04 Jun 2016 12:22 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jun 2016 03:39 PM (IST)
आज से ठीक 23 साल पहले डाली गई थी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'

नई दिल्ली। आज से ठीक 23 साल पहले (4 जून 1993) को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में माइक गैटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' (सदी की गेंद के नाम से जाना जाता है।

लेग स्पिनर शेन वॉर्न जब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी खास पहचान नहीं बना पाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब उन्हें गेंद सौंपी गई तो उनके सामने दिग्गज बल्लेबाज माइक गैटिंग थे। गैटिंग 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वॉर्न की पहली गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पिच हुई और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, इसी के चलते गैटिंग ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया। इस बीच जबर्दस्त तेजी से टर्न हुई गेंद गैटिंग को चकमा देते हुए उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी।

गैटिंग तो क्या मैदान में मौजूद कोई भी व्यक्ति यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि यह क्या हो गया। वॉर्न की यह इंग्लिश धरती पर पहली ही गेंद थी और बाद में इसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' (सदी की गेंद) करार दिया गया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी