17 साल के इस बच्चे ने तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड, कोहली भी रह जाएंगे दंग

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की ओर से पृथ्वी के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी शतकीय पारी खेली।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 26 Sep 2017 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 26 Sep 2017 02:10 PM (IST)
17 साल के इस बच्चे ने तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड, कोहली भी रह जाएंगे दंग
17 साल के इस बच्चे ने तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड, कोहली भी रह जाएंगे दंग

लखनऊ, जेएनएन। मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 17 साल 320 दिन की उम्र में दिलीप ट्रॉफी का अपना पदार्पण मैच खेलते हुए शतक जड़ा। यहां इंडिया ब्लू के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन सोमवार को इंडिया रेड की ओर से पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी ने 249 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह दिलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। इस रिकॉर्ड को सचिन भी नहीं बना सके थे।

इसके साथ ही पृथ्वी शॉ एक मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए। शॉ दिलीप ट्रॉफी के पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। सचिन ने वर्षों पहले जब दिलीप ट्रॉफी में पदार्पण करते करते हुए शतक जड़ा था तब उनकी उम्र 17 साल 262 दिन थी। यूं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम विराट कोहली कर रहे हैं, लेकिन दिलीप ट्रॉफी के फाइनल का यह रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ ने तोड़ा है। शॉ इससे पहले भी लंबी पारियां खेलकर चर्चाओं में आ चुके हैं, इसलिए उन्हें आने वाले दिनों में टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।

मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, रोहित शर्मा की लीग का अगला खिलाड़ी माना जा रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया है 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की ओर से पृथ्वी के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी शतकीय पारी खेली। कार्तिक ने 155 गेंदों पर 12 चौकों के साथ 111 रन बनाए। कार्तिक ने पृथ्वी के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 211 रन जोड़े, जिसकी बदौलत रेड पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 317 रन बनाने में सफल रही। स्टंप के समय इशांक (नाबाद 09) पिच पर डटे हुए थे, जबकि बाबा इंद्रजीत (04) का विकेट गिरने के साथ ही खेल खत्म घोषित कर दिया गया। ब्लू की ओर से भार्गव ने तीन विकेट झटके।

दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी दोनों में अपने पदार्पण मैचों में शतक जड़ने वाले पृथ्वी सचिन और दीपक हुड्डा के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए। करियर का सिर्फ तीसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पृथ्वी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ 120 रन था, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए बनाए थे, जो उनका रणजी ट्रॉफी में पदार्पण मैच था।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी