सौरव गांगुली ने बताया, इस वजह से पूरी तरह दबाव में है इंग्लैंड की टीम

भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह, इशांत और पांड्या की गेंदबाजी शानदार रही। उनकी पिच पर लेंथ अच्छी थी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 12:17 PM (IST)
सौरव गांगुली ने बताया, इस वजह से पूरी तरह दबाव में है इंग्लैंड की टीम
सौरव गांगुली ने बताया, इस वजह से पूरी तरह दबाव में है इंग्लैंड की टीम

(सौरव गांगुली का कॉलम)

भारत ने ट्रेंटब्रिज में वापसी करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पूरी तरह से खोल दी है जिसके बाद अब पूरा दबाव इंग्लैंड पर आ गया है कि वह भारत की चुनौती का सामना करे। यह टीम इंडिया की मानसिकता को दर्शाता है जिसने इंग्लैंड की चुनौतियों का डटकर सामना किया। यह सीरीज अब भी जीवंत है और इसका नाटकीय तरीके से समापन हो सकता है।

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने क्रीज पर रुककर इंग्लिश गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया। आखिरकार शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणो के बल्ले से रन निकले। धवन की पारी उनका हौसला बढ़ाएगी जबकि वह लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

ट्रेंट ब्रिज का मैदान इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन और ब्रॉड के लिए अच्छा रहा है जहां वह बल्लेबाजों का ज्यादातर शिकार करते हैं लेकिन इस बार यह चीज दिखाई नहीं दी। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह, इशांत और पांड्या की गेंदबाजी शानदार रही। उनकी पिच पर लेंथ अच्छी थी। बुमराह के टीम में आने से गेंदबाजी मजबूत हुई है और उनके रहने से इंग्लिश बल्लेबाजों में एक डर रहता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी