क्या जबरदस्त कैच था, क्या आपने देखा विराट कोहली का कमाल?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने रोमांच को खत्म करने की पूरी कोशिश की। मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश होती रही, लेकिन न तो दर्शकों में उत्साह कम हुआ और ना ही खिलाड़ियों में। जब भी खेल शुरू होता जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता। विराट कोहली के कारनामे ने इसे साबित कर ि

By Edited By: Publish:Mon, 17 Jun 2013 09:22 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2013 09:23 AM (IST)
क्या जबरदस्त कैच था, क्या आपने देखा विराट कोहली का कमाल?

बर्मिघम। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने रोमांच को खत्म करने की पूरी कोशिश की। मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश होती रही, लेकिन न तो दर्शकों में उत्साह कम हुआ और ना ही खिलाड़ियों में। जब भी खेल शुरू होता जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता। विराट कोहली के कारनामे ने इसे साबित कर दिया। उन्होंने लेग स्लिप में इतना शानदार कैच लपका, जो कभी-कभी ही देखने को मिलता है और अगर यह नजारा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दिखे तो रोमांच और बढ़ जाता है।

पढ़ें : बारिश भी नहीं टाल सकी पाकिस्तान की हार, भारत ने धो डाला

बारिश से बाधित मुकाबले के 16वें ओवर की पहली गेंद आर. अश्विन ने कामरान अकमल को डाली। गेंद जबरदस्त स्पिन हुई, जिसे अकमल समझ नहीं सके। ड्राइव करने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई विकेटकीपर व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बगल से गुजरती हुई लेग स्लिप में गई, जहां विराट कोहली मुस्तैदी से खड़े थे।

कोहली ने बिना पलकें झपकाए अपनी दायीं ओर डाइव लगाई और जब कैमरे की नजर उनपर गई तो गेंद उनके हाथों में थी। यानी वे कामरान अकमल का एक शानदार कैच लपक चुके थे। भारत की इस जीत के पीछे स्पिन गेंदबाजी के अलावा इस तरह की बेहतरीन फील्डिंग भी प्रमुख कारणों में से एक रही। अकमल 38 गेंदों में 21 रन ही बना सके।

गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर ली।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी