Video: बीच मैदान पर आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, गुस्से में फेंककर मारी गेंद, फिर मिला ऐसा जवाब

सोहेल खान अपना आपा खो बैठे और तेजी से गेंद यासिर शाह की तरफ फेंक दी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 06:30 PM (IST)
Video: बीच मैदान पर आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, गुस्से में फेंककर मारी गेंद, फिर मिला ऐसा जवाब
Video: बीच मैदान पर आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, गुस्से में फेंककर मारी गेंद, फिर मिला ऐसा जवाब

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) के तीसरे संस्करण में न सिर्फ शानदार क्रिकेट खेली जा रही है, बल्कि मैदान पर ड्रामा भी खूब हो रहा है। ऐसे ही एक घटना बुधवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिली। मैच के आखिर में जब लाहौर जीत की तरह बढ़ रहा था, तब मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घटी।

तेज गेंदबाज सोहेल खान, जोकि बाउंड्रीलाइन पर खड़े यासिर शाह से कुछ कहना चाह रहे थे, मगर यासिर शाह का ध्यान कहीं और था। सोहेल खान ने कई बार आवाज भी लगाई। मगर फिर भी यासिर शाह को सुनाई नहीं दिया। ऐसे में सोहेल खान अपना आपा खो बैठे और तेजी से गेंद यासिर शाह की तरफ फेंक दी।

गनीमत रही कि गेंद यासिर शाह के सिर पर नहीं लगी। मगर इससे यासिर शाह भी बिफऱ गए और उन्होंने भी उतनी ही तेजी से गेंद वापस साथी गेंदबाज सोहेल खान की तरफ फेंक दी। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर हुए झगड़े को शांत कराने के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम को आना पड़ा।

Sohail Khan decides if the fielder Yasir Shah won't stand where he wants him to he will just throw the ball at him #PSL2018 #LQvQG pic.twitter.com/8G6C4k5JH1

— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) 14 मार्च 2018

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर चुटकी ली जा रही है। हालांकि इस घटना के बाद यासिर शाह ने सोहेल खान के बारे में एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आप खुद ही सुनिए यासिर शाह ने क्या जवाब दिया।

“Fast bowler hai garmi khaa jata hai”
Yasir Shah 😂😂😂 pic.twitter.com/6anJMoTOIJ

— Rana Talha Asfar (@RTAluvzAfridi) 14 मार्च 2018

भले ही यासिर शाह और सोहेल खान के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर तो उनका मज़ाक बन ही रहा है। पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा कि, मेरे क्रिकेट करियर का सबसे मजेदार लम्हा। इसके अलावा फैंस और दूसरे क्रिकेटर्स भी इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

I think I witnessed the funniest moment of my cricket career tonight, when the bowler couldn’t get the attention of his boundary rider & threw the ball at him on the boundary...

UNBELIEVABLY HILARIOUS!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

— Kevin Pietersen (@KP24) 14 मार्च 2018

A minor brawl on the field between teammates. Sohail Khan threw the ball at Yasir Shah in bid to get the attention. Both didn't shake hands after the match. Lahore Qalandars continue to entertain. #PSL

— Mazher Arshad (@MazherArshad) 14 मार्च 2018

क्रिकेटर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी इन दोनों का किस तरह से मज़ाक उड़ा रहे हैं। आप खुद ही देख लिजिए-

Sohail Khan To Yasir Shah
Abey Jahan Bola Hai Wahan Jaa Na
Yasir Shah : Tera Baap Ka Naukar Ho Kya?
Sohail Khan : Trough Ball Toward Yasir Ab Jaa B.c 😂😂#DramaMovement #PSL2018 #LQvQG #LahoreQalandars— افضل جعفری​ 🇵🇰 (@HalalSays) 14 मार्च 2018

@BowlerSohail ka ghatiya tarz e amal tha magar @Shah64Y ka barhypan ka muzaahira qaabil e taareef he.Sohail Khan oqaat se baahar he isliye team se b baahar hi rahy to ach'cha he.— Sahar Shaikh (@IamGlassKnife) 14 मार्च 2018

हालांकि मैदान पर हुए इस वाकये के बाद भी यासिर शाह और सोहेल खान की टीम लाहौर कलंदर मैच जीतने में कामयाब रही। लाहौर ने 17 रन से ये मैच जीता। हालांकि इस जीत के बाद भी पीएसएल की प्वांइट टेबल में लाहौर आखिरी पायदान पर है। उसके 9 मैचों में 6 अंक हैं। वहीं क्वेटा दस अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी