World Cup 2019: नहीं चले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज, ऐसे में कैसे जीतोगे वर्ल्ड कप !

World Cup 2019 न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से फ्ल़ॉप रहे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 08:43 PM (IST)
World Cup 2019: नहीं चले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज, ऐसे में कैसे जीतोगे वर्ल्ड कप !
World Cup 2019: नहीं चले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज, ऐसे में कैसे जीतोगे वर्ल्ड कप !

 नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 12वें विश्व कप में खिताबी जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर भारतीय टीम को भी देखा जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाजों ने पहले ही प्रैक्टिस मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने निराश किया। ये सच है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी आइपीएल खेलकर सीधे विश्व कप खेलने आए हैं और लंबे वक्त तक चले आइपीएल से बाहर निकलना भारतीय टीम के लिए अभी आसान नहीं होगा। इसकी बानगी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही अभ्यास मैच में भी दिख गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज वनडे कि लिए तैयार नहीं दिखे और टीम के सारे दिग्गज बल्लेबाज आसानी से अपना विकेट गंवाते नजर आए। 

फ्लॉप रहे सारे स्टार बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के विरुद्ध टीम के सारे स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। शुरुआत करते हैं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन से। आइपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे धवन इंग्लैंड में पहले अभ्यास मैच में अपना विकेट सिर्फ दो रन पर गंवा बैठे तो रोहित शर्मा यहां अपनी फॉर्म से जूझते दिखे। अपनी टीम के आइपीएल कि खिताब दिलाने वाले रोहित ने निराश किया और उन्होंने भी अपना विकेट सिर्फ दो रन पर गंवा दिया। कप्तान विराट भी अपनी टीम के लिए सिर्फ 18 रन की पारी खेल पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। लोकेश राहुल को इस मैच में चौथे नंबर पर आजमाया गया, लेकिन आइपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राहुल ने सिर्फ 6 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने जरूर 30 रन बनाए, लेकिन इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। धौनी भी 42 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन पर पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक पर टीम के चयनकर्ताओं ने भरोसा जताकर विश्व कप टीम में जगह दी थी, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 4 रन बनाए। इन सभी बड़े बल्लेबाजों की पारी निराश करती है। ये जिस तरह से आए और आउट होकर चले गए उससे तो ऐसा ही लग रहा था कि ये सब टी 20 प्रारूप से बाहर नहीं आ पाए हैं। इन बल्लेबाजों को ये समझना चाहिए था कि ये 50-50 ओवर का मैच है और उन्हें इसी हिसाब से बल्लेबाजी करनी है। सच तो ये है कि अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों का ऐसा ही प्रदर्शन आगे के मैचों में भी जारी रहा तो विश्व कप जीतना मुश्किल ही होगा। 

इस मैच से सीखने की जरूरत

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों का जो हाल हुआ उससे सीखने की जरूरत है। टीम को अगर विश्व कप जीतना है तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और रन बनाने ही होंगे। कहा जा रहा है कि इंग्लैंड की पिच पर रन बरसेंगे ऐसे में अगर बल्लेबाज रन ही नहीं बनाएंगे तो जीत की उम्मीद कैसे की जा सकती है। वैसे तो अभ्यास मैच के नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इससे पता तो लग जाता है कि आप विश्व कप से पहले किस तैयारी के साथ यहां आए हैं। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से हथियार डालते नजर आए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ड ने तीन, जेम्स नीशम ने तीन जबकि टिम साउथी और ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिए। यानी यहां पर साफ दिखा कि तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज परेशान दिखे। अब टीम को इस पर भी काम करना होगा कि किस तरह से तेज गेंदबाजों को फेस किया जाए। भारतीय टीम को हर टीम के साथ मुकाबले खेलने हैं और प्रत्येक टीम में अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। अगर इसी तरह से टीम इंडिया इन गेंदबाजों के आगे पस्त होते रहे तो आगे का सफर मुश्किल हो सकता है। 

इस मैच में टॉस जीतकर विराट ने पहले बल्लेबाजी चुनी जिससे की उनके बल्लेबाजों को तैयारी का अच्छा मौका मिल सके। यहां पर शुरुआती 10-12 ओवर में गेंद सिम होगा ऐसे में संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। और इसके बाद मध्य के ओवरों में ज्यादा प्रहार करना होगा। शायद ये बाद फिलहाल तो टीम के बल्लेबाज नहीं समझ पाए। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी