लसिथ मलिंगा ने World Cup से पहले अपने खतरनाक इरादे किए जाहिर, कही ये बात

World Cup 2019 श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप से पहले अपने खतरनाक इरादे किए जाहिर करते हुए कहा है कि वे एक और हैट्रिक ले सकते हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 02:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 02:20 PM (IST)
लसिथ मलिंगा ने World Cup से पहले अपने खतरनाक इरादे किए जाहिर, कही ये बात
लसिथ मलिंगा ने World Cup से पहले अपने खतरनाक इरादे किए जाहिर, कही ये बात

लंदन, पीटीआइ। World Cup 2019: श्रीलंका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप 2019 से ठीक पहले अपने खतरनाक इरादे जाहिर किए हैं। 35 वर्षीय लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वे इस बार वर्ल्ड कप में एक और हैट्रिक ले सकते हैं। इससे पहले लसिथ मलिंगा साल 2007 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट और साल 2011 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं। मलिंगा ने कहा है कि वे इस वर्ल्ड कप में कुछ स्पेशल करना चाहेंगे। 

श्रीलंकाई पेसर इस समय सिर्फ एक वनडे विकेट से दूर हैं, जो उन्हें सनथ जयसूर्या से आगे ले जाएगी। इसके साथ-साथ वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हो जाएंगे। मलिंगा ने कहा है कि उन्हें इंग्लैंड में खेलना अच्छा लगता है। मलिंगा कहते हैं, "इंग्लैंड में कभी गर्मी तो कभी सर्दी पड़ती है। ऐसी स्थिति में गेंदबाजों की असली स्किल्स का पता चलता है।"

IPL 2019 में मुंबई इंडियंस को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले लसिथ मलिंगा ने इस सीजन में 16 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले साल 2018 में लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच थे। लेकिन, एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को खरीदा और उन्होंने साबित कर दिया कि वे एक अच्छे डेथ बॉलर हैं।

लसिथ मलिंगा ने कहा है, "आइपीएल में फिर से सफलता प्राप्त करना अच्छा अनुभव रहा। लेकिन, यहां परिस्थितियां और फॉर्मेट अलग है। मैं जानता हूं कि मेरे पास विकेट लेने की स्किल हैं, जो मुझे आत्मविश्वास देती हैं।" वहीं, श्रीलंका की टीम को लेकर लसिथ मलिंगा ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी अभी टीम से बाहर हैं। श्रीलंकाई टीम अनुभव और युवा खिलाड़ियों के तालमेल वाली टीम है, जो अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी