रैना की बादशाहत खत्म कर विराट बने आइपीएल में 'रन के बॉस '

विराट ने रैना को पीछे छोड़ा

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 10:36 PM (IST)
रैना की बादशाहत खत्म कर विराट बने आइपीएल में 'रन के बॉस '
रैना की बादशाहत खत्म कर विराट बने आइपीएल में 'रन के बॉस '

नई दिल्ली। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सुरेश रैना को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है और आइपीएल में रन के बॉस बन गए हैं। विराट ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में ये मुकाम हासिल किया। 

विराट बने रन के बॉस

विराट कोहली ने आइपीएल सभी सीजन में अब तक कुल 142 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.41 की औसत से 4264 रन बनाए हैं। आइपीएल में विराट ने अब तक कुल 4 शतक लगाया है  और उनके नाम 28 अर्धशतक भी है। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 130.51 का रहा है। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना आइपीएल के सभी सीजन में अब तक खेले 152 मैचों में 34.05 की औसत से 4257 रन बनाए हैं। आइपीएल में रैना ने एक शतक लगाया है और उनके नाम 29 अर्धशतक शामिल हैं। इन मैचों में रैना का स्ट्राइक रेट 138.43 का रहा है। अब विराट ने रैना को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हालांकि दोनों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। 

रैना और विराट का इस आइपीएल में प्रदर्शन 

सुरेश रैना ने इस आइपीएल में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53.00 की औसत और 134.74 की औसत से कुल 159 रन बनाए हैं। नाबाद 68 रन रैना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं दूसरी तरफ विराट की बात करें तो वो चोट की वजह से आइपीएल के कुछ शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे। विराट ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें 51.33 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। रन बनाने के मामले में इस आइपीएल में अब तक खेले गए मैचों में रैना 11वें और विराट 22वें नंबर पर हैं। 

आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी