धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं है कैप्टन कोहली

टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में भले ही पहली वनडे सीरीज जीती हो, पर कोहली अपनी टीम से खुश नहीं हैं। जानिए क्यों-

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 11:45 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 01:21 PM (IST)
धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं है कैप्टन कोहली
धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं है कैप्टन कोहली

कटक, आइएएनएस। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली एक बात से नाखुश हैं। भारत ने हाइ स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर अपनी कप्तानी में पहली ही सीरीज जीती है।

कोहली ने मैच के बाद टीम इंडिया की ओपनिंग बैटिंग और बॉलिंग में कमी की ओर इशारा किया है। भारत ने गुरुवार को हुए मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य के काफी करीब तक पहुंचकर 15 रनों से मैच गंवा दिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा, 'दो खिलाड़ियों अश्विन और जडेजा ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। आज (गुरुवार) भी उन्होंने आगे आकर मोर्चा संभाला और अगर सही समय पर वे हमें विकेट न दिलाते, तो मुझे नहीं पता कि मैच का क्या हश्र होता।' कैप्टन कोहली ने कहा, 'मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि हमने अपनी क्षमता का 75 फीसदी ही दिया।'

आपको याद दिला दें कि टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 25 के स्कोर तक तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद युवराज सिंह (150) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (134) ने तूफानी साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कोहली ने अच्छी शुरुआत न दिला पाने के लिए सलामी जोड़ी को लेकर सवाल भी खड़ा किया।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले सीरीज जीतना हमारे लिए बहुत अच्छा है। हमने मैच का समापन जहां किया उससे साफ है कि हमने शुरुआत में जो किया वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं है। हमें सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी पाने के लिए अभी काम करना होगा।' उम्मीद है कि फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने कप्तान कोहली की इस बात को समझेंगे और दर्शकों को और भी मजेदार मैच देखने को मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी