ODI में बोल्ड करके 150 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है सिर्फ दो पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम पर किया हुआ है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 05:53 PM (IST)
ODI में बोल्ड करके 150 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है सिर्फ दो पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम
ODI में बोल्ड करके 150 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है सिर्फ दो पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। बात जब तेज गेंदबाजी की होती है तो इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम जरूर आता है क्योंकि ये टीम हमेशा से ही अपने बेहतरीन तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रहा है। अलग-अलग वक्त में इस टीम में कई अलग-अलग शानदार फास्ट बॉलर्स हुए हैं जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी है। इनमें से दो गेंदबाज हैं वसीम अकरम और वकार यूनिस। इन दोनों गेंदबाजों ने अपने दिनों में खूब नाम बनाया और इनके नाम पर एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। 

वसीम अकरम और वकार यूनिस दोनों ही अपने क्रिकेट करियर में खूब सफल रहे और तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को खौफ में रखा। वनडे क्रिकेट की बात करें तो वकार यूनिस ने अपने करियर के दौरान 262 मैचों में 416 विकेट लिए थे जबकि वसीम अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट हासिल किए थे। यानी अपने वनडे क्रिकेट करियर में इन दोनों गेंदबाजों ने जमकर विकेट लिए, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों ने इसमें से कितने विकेट बोल्ड आउट करके हासिल किए। 

वसीम अकरम ने अपने 502 विकेट में से 176 विकेट बोल्ड आउट करके हासिल किए जबकि वकार यूनिस ने 416 में से 151 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया था। विश्व के वनडे क्रिकेट इतिहास में सिर्फ ये दोनों ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 150 से ज्यादा खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया यानी 150 से ज्यादा खिलाड़ियों का विकेट बोल्ड आउट करके हासिल किया। 

वसीम अकरम और वकार यूनिस ने 150 से ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया

वसीम अकरम - 176

वकार यूनिस- 151

इन दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर भी काफी सफल रहा था और वसीम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट चटकाए थे जबकि वकार यूनिस ने 87 टेस्ट मैचों में 373 सफलताएं अर्जित की थी।  

chat bot
आपका साथी