इस ऑस्ट्रलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को बताया अबतक का सबसे महान खिलाड़ी

शेन वॉर्न ने यह बात दैनिक जागरण के संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी से एक इंटरव्यू में कही।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 10:10 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 10:12 AM (IST)
इस ऑस्ट्रलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को बताया अबतक का सबसे महान खिलाड़ी
इस ऑस्ट्रलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली को बताया अबतक का सबसे महान खिलाड़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली दुनियां के सबसे महान खिलाड़ी हैं या नहीं, यह लगातार चर्चा की विषय बना हुआ है। इसी बीच ऑस्ट्रलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न भी इस बहस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोहली को अब तक का सबसे महान वनडे खिलाड़ी बताया है। वॉर्न ने यह बात दैनिक जागरण के संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी से एक इंटरव्यू में कही। बता दें कि वॉर्न 708 टेस्ट विकेट और 293 वनडे विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न 1996 और 1999 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पराजित कर विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी।

विव रिचर्डस के बाद कोहली हैं दुनिया सबसे धातक बल्लेबाज
आइपीएल (IPL) में फॉर्म की वजह से विराट कोहली की आलोचना के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में वॉर्न ने उन्हें दुनिया का सबसे धातक बल्लेबाजों में से एक बताया है। वॉर्न ने कहा, 'वनडे में विव रिचर्डस के बाद विराट मेरे लिए सबसे धातक बल्लेबाज हैं। लोग कहते हैं कि कोहली अबतक के सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं और शायद यह बात सही भी है। वह इस समय निश्चित रूप से बेस्ट खिलाड़ी हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे उनको खेलते हुए देखना पसंद है। वह जोश के साथ खेलते हैं और एक फाइटर हैं। मुझे उम्मीद है कि वह विश्व कप में अच्छा प्रभाव डालेंगे।'

धौनी की विरासत को संभालेंगे पंत
शेन वॉर्न ने महेंद्र सिंह धौनी को लेकर भी बातें की। वॉर्न ने धौनी को सभी फॉर्मेट के बेस्ट इलेवन का हिस्सा बताया और पंत को उनका उत्तराधिकारी। वॉर्न ने कहा, 'अगर हम किसी भी प्रारूप में दुनिया के 11 खिलाड़ियों को उठाते हैं तो उसमें एमएस धौनी, एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा फिट बैठते हैं। धौनी ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा किया है और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत शानदार है। उनकी जगह भरने में बहुत मुश्किल होगी। सौभाग्य से भारत को पंत मिल गया जो धौनी की तरह आगे बढ़ सकता है। धौनी एक शानदार खिलाड़ी हैं।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी