डे-नाइट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली, सचिन व रोहित हैं इस नंबर पर

विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर डे-नाइट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कमाल किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 07:13 PM (IST)
डे-नाइट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली, सचिन व रोहित हैं इस नंबर पर
डे-नाइट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली, सचिन व रोहित हैं इस नंबर पर

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ते जा रहे हैं उनके नाम पर एक से बढ़कर एक सफलता और रिकॉर्ड जुड़ते जा रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है। हालांकि कई मामलों में विराट उन्हें पीछे छोड़ते चले जा रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं जिनसे आगे निकल पाना काफी मुश्किल है। बात अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेले गए अब तक के डे-नाइट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने की हो तो यहां पर विराट सचिन से कहीं आगे दिख रहे हैं। 

हालांकि डे-नाइड मैचों में (टेस्ट, वनडे, टी20) सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम ही था, लेकिन विराट ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है। यानी अब तक जितने भी डे-नाइट मैच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर खेले गए हैं उनमें सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। विराट ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर जितने भी डे-नाइट मैच खेले हैं उनमें कुल 38 शतक लगाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उनके नाम पर अब तक कुल 70 शतक दर्ज हैं। भारत ने अब तक एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें विराट कोहली ने शतक लगाया था। 

वहीं डे-नाइट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 28 शतक लगाए थे जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर कुल 100 शतक दर्ज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे तूफानी बल्लेबाज यानी हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक कुल 16 शतक डे-नाइट मैचों में लगाए हैं। वहीं 19 शतक के साथ तिलकरत्ने दिलशान इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। कुमार संगकारा 18 शतक के साथ चौथे तो वहीं 17 शतक के साथ डेविड वार्नर पांचवें नंबर पर हैं। रोहित शर्मा सातवें स्थान पर हैं। 

डे-नाइट मैचों में (तीनों प्रारूपों को मिलाकर) सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के टॉप 7 बल्लेबाज 

विराट कोहली - 38 शतक

सचिन तेंदुलकर - 28 शतक

तिलकरत्ने दिलशान - 19 शतक

कुमार संगकारा - 18 शतक

डेविड वार्नर - 17 शतक

रिकी पोंटिंग - 16 शतक

रोहित शर्मा - 16 शतक

chat bot
आपका साथी