वासू वत्स ने हैट्रिक समेत चटकाए 8 विकेट, यूपी की टीम ने नागालैंड को 22 रन पर किया ढेर

Vinoo Mankad Trophy 2021 नागालैंड के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अंडर 19 खिलाड़ी वासू वत्स ने तहलका मचा दिया। उनके सामने नागालैंड की टीम बौनी साबित हुई और 8 विकेट उन्होंने अकेले अपने नाम किए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 02:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 04:27 PM (IST)
वासू वत्स ने हैट्रिक समेत चटकाए 8 विकेट, यूपी की टीम ने नागालैंड को 22 रन पर किया ढेर
Vasu Vats ने दमदार गेंदबाजी की (फोटो UPCA)

 नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Vinoo Mankad Trophy 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्राफी में नागालैंड के खिलाफ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी वासू वत्स ने तहलका मचा दिया। तेज गेंदबाज वासू वत्स ने नागालैंड के खिलाफ अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 विकेट अपने नाम किए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। इस तरह नागालैंड की टीम वासू वत्स के सामने बौनी साबित हुई, क्योंकि पूरी टीम महज 22 रन बनाकर ढेर हो गई।

इस एकदिवसीय अंडर 19 मैच की बात करें तो उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 358 रन बनाए, जिसमें कप्तान अराध्य यादव की 131 रन की पारी शामिल थी। कप्तान अराध्य के अलावा 72 रन ओपनर अर्नव बालियान ने बनाए, जबकि 49 रन की पारी स्वास्तिक ने खेली। नागालैंड की तरफ से राजा स्वर्णकर ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि 1-1 विकेट ओडिलेम्बा, नीजेखो और केडुवेटुओ को मिला।

वहीं, जब नागालैंड की टीम 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, जहां 9 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। दो बल्लेबाजों का खाता जरूर खुला, लेकिन कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सका। नागालैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 7 रन सुजल प्रसाद ने बनाए। वहीं, 2 रन तेजासिली साविनो ने बनाए। उधर, यूपी की तरफ से वासू वत्स ने अकले 8 विकेट अपने नाम किए।

वासू वत्स ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से 3 ओवरों में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और कुल 4 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली, जब उन्होंने पारी के 11वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमशः Sujal Prasad, Bamyibe Npanme और Khrievitso को चलता किया। बाकी काम अभिषेक तोमर ने कर दिया, जिन्होंने 2 ओवर में कोई रन खर्च नहीं किया और दो सफलताएं अर्जिक कीं। नागालैंड की पारी में 13 रन अतिरिक्त के शामिल थे।

chat bot
आपका साथी