टीम इंडिया को सिडनी में दूसरी जीत का इंतजार, 42 साल पहले जीता था एकमात्र टेस्ट मैच

Ind vs Aus सिडनी में टीम इंडिया ने आखिरी जीत साल 1978 में दर्ज की थी और उसके बाद इस मैदान पर भारतीय टीम को किसी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली। 42 साल पहले भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच जीता था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:36 PM (IST)
टीम इंडिया को सिडनी में दूसरी जीत का इंतजार, 42 साल पहले जीता था एकमात्र टेस्ट मैच
भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। मेलबर्न में 8 विकेट से दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट मैच में भी जीत पर होगी जिससे की भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ले। एडिलेड में हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली थी और अब ये टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है, लेकिन सिडनी में जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा। 

सिडनी में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है। हालांकि पिछले दौरे पर जब भारतीय टीम सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेली थी तब 7 विकेट पर 622 रन बनाए थे मैच भारत के पक्ष में नजर आ रहा था। उस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच नहीं खेला जा सका था। एक बार फिर से भारत वैसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा, लेकिन टीम का खराब रिकॉर्ड तो यही जाहिर करता है कि यहां जीतना आसान नहीं होगा। 

सिडनी में टीम इंडिया ने सिडनी में पहली टेस्ट जीत साल 1978 में दर्ज की थी और उसके बाद इस मैदान पर भारतीय टीम को किसी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली। 42 साल पहले भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच जीता था। रहाणे की कप्तानी वाली टीम की कोशिश तो जरूर होती कि वो 42 साल के बाद इस मैदान पर जीत दर्ज करें। भारत ने इस मैदान पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को सिर्फ एक टेस्ट मैच में जीत मिली थी जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दोनों देशों के बीच सिडनी में 6 मैच ड्रॉ रहे थे।

सिडनी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने कुल 785 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक मौजूद हैं। वहीं इस वेन्यू पर अनिल कुंबले के नाम पर सबसे ज्यादा 20 विकेट दर्ज हैं। 

chat bot
आपका साथी