एक नजरः वनडे सीरीज के दौरान दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड और आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का रोमांचक अंत हुआ। पांचवें वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की। आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज में बने कुछ खास रिकॉर्ड और आंकड़ों पर।

By ShivamEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2016 09:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2016 09:33 PM (IST)
एक नजरः वनडे सीरीज के दौरान दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड और आंकड़े

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का रोमांचक अंत हुआ। पांचवें वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की। आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज में बने कुछ खास रिकॉर्ड और आंकड़ों पर।

- 3159 रन सीरीज में बने और कुल 61 विकेट गिरे जोकि पांच वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 2015 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3151 रन का रिकॉर्ड था।

- 16 मैचों में सिडनी ग्राउंड पर भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2008 में छह विकेट से हराया था। 13 मैचों में भारत को हार मिली है, जबकि एक बेनतीजा रहा है।

- 331/4 रन का स्कोर भारत का ऑस्ट्रेलिया में सर्वाेच्च स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया को सर्वाधिक स्कोर 323 था जोकि पिछले मैच में कैनबरा में बनाया था।

- 5000 रन रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए। रोहित ने 148वें मैच (5008) में यह मुकाम हासिल किया।

- 02 बार रोहित शर्मा ने द्विपक्षीय सीरीज में 400 या उससे अधिक रन बनाए। इससे पहले 2013-14 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला भी (दोनों बार वेस्टइंडीज) के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं।

- 331 रन का रन चेज सिडनी ग्राउंड में दूसरा बड़ा चेज है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की थी।

- 123 रन की साझेदारी रोहित और धवन के बीच पहले विकेट के लिए सिडनी में हुई जोकि इस मैदान पर भारत की ओर से दूसरी बड़ी साझेदारी है। इससे पहले रवि शास्त्री और के श्रीकांत के बीच 1995 में 124 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

- 1000 रन विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए। कोहली 23 मैचों में 55.66 की औसत से कुल 1002 रन बना चुके हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन (3077), रोहित (1297) और धौनी (1255) ऐसा कर चुके हैं।

- 04 बार रोहित को वनडे में मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। दो बार ऑस्ट्रेलिया और दो बार वेस्टइंडीज के खिलाफ।

- 01 टीम इंडिया वनडे में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1997 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

- पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

खिलाड़ी रन, खिलाफ

हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिंबाब्वे), 467, केन्या

सलमान बट, (पाकिस्तान), 451, बांग्लादेश

मुहम्मद हफीज (पाकिस्तान), 448, श्रीलंका

रोहित शर्मा, 441 (भारत), ऑस्ट्रेलिया

हाशिम अमला (द. अफ्रीका), 413, वेस्टइंडीज

- मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

खिलाड़ी, रन, शतक

रोहित शर्मा, 441, 02

विराट कोहली, 381, 02

स्टीवन स्मिथ, 315, 01

शिखर धवन, 287, 01

जॉर्ज बैली, 227, 01

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी