ये हैं अहमदाबाद वनडे से जुड़े कुछ खास और दिलचस्प आंकड़े

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को आसानी से 6 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस दूसरे मुकाबले में क्या कुछ रहा खास व आंकड़ों के लिहाज से क्या कुछ इस मैच में रहा खास, आइए जानते

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 07 Nov 2014 10:04 AM (IST) Updated:Fri, 07 Nov 2014 10:11 AM (IST)
ये हैं अहमदाबाद वनडे से जुड़े कुछ खास और दिलचस्प आंकड़े

अहमदाबाद। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को आसानी से 6 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस दूसरे मुकाबले में क्या कुछ रहा खास व आंकड़ों के लिहाज से क्या कुछ इस मैच में रहा खास, आइए जानते हैं।

- 838 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज 2014 में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 802 रन बनाने वाले संगकारा दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल 800 रन का आंकड़ा पार किया है।

- 121 रन बनाने वाले अंबाती रायुडू ने अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। जनवरी, 2010 के बाद से

भारत की ओर तीसरे नंबर के बल्लेबाजों का यह 15वां शतक है।

- 87 वनडे अर्धशतक लगाया कुमार संगकारा ने। अब उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 96 अर्धशतक हैं। इस मैच से पहले संगकारा और जैक कैलिस 86-86 अर्धशतक लगाकर बराबरी पर थे।

- 8 बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 275 या उससे ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। यह किसी अन्य टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा बार है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह बार ऐसा किया है।

- 4 बार भारत ने दूसरे और तीसरे विकेट पर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है। पिछली बार उसने 2012 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस मैच में धवन-रायुडू ने दूसरे विकेट पर 122 और रायुडू-कोहली ने तीसरे विकेट पर 116 रन जोड़े।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी