SRH के गेंदबाज संदीप शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धि, IPL में 100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने

KXIP के खिलाफ आइपीएल 2020 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इस लीग का 100वां विकेट हासिल किया। इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए और इस लीग में उनके विकेट की 100 के पार हो गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:38 PM (IST)
SRH के गेंदबाज संदीप शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धि,  IPL में 100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने
IPL 2020 SRH के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। KXIP vs SRH IPL 2020 के 43वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ सनराइजर्स (SRH) हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने अपने आइपीएल करियर का खास मुकाम हासिल किया। संदीप शर्मा ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट भी चटकाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने मनदीप सिंह का आउट किया वो आइपीएल में 100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। मनदीप सिंह उनका 100वां शिकार बने। 

किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपना पहला शिकार मनदीप सिंह को बनाया और उन्हें 17 रन के स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं उनका दूसरा शिकार ग्लेन मैक्सवेल बने। मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए और संदीप की गेंद पर उनका कैच कप्तान डेविड वार्नर ने लपका। 

भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर संदीप ने आइपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए, लेकिन इंडियन फास्ट बॉलर के तौर पर इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उनके नाम पर अब तक कुल 136 विकेट दर्ज हैं तो वहीं उमेश यादव 119 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। आशीष नेहरा 106 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेन वाले टॉप 7 भारतीय तेज गेंदबाज (ये आंकड़े IPL 2020 के 43वें मैच तक के हैं)

भुवनेश्वर कुमार - 136

उमेश यादव - 119

आशीष नेहरा - 106

विनय कुमार - 105

जहीर खान - 102

संदीप शर्मा - 101

जसप्रीत बुमराह - 99

संदीप शर्मा के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 87 मैचों में 101 विेकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं पंजाब के खिलाफ इस मैच में हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर व राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन ही बनाए। 

chat bot
आपका साथी