टी 20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 78 गेंदों पर ठोक दिए 205 रन

78 गेंदों पर 205 रन की पारी खेली दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 08:20 PM (IST)
टी 20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 78 गेंदों पर ठोक दिए 205 रन
टी 20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 78 गेंदों पर ठोक दिए 205 रन

 नई दिल्ली, जेएनएन। वनडे या टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक के बारे में तो सबने सुना है लेकिन टी 20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कमाल अपने आप में बड़ी कामयाबी है। अब ये कमाल कर दिखाया है एक नेत्रहीन क्रिकेटर ने जो बोलैंड टीम के लिए खेलते हैं। एक नेत्रहीन क्रिकेटर के लिए ये उपलब्धि हासिल करना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है। 

इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में ब्लाइंड टी 20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बोलैंड टीम के बल्लेबाज फ्रेडरिक बोएर ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए 78 गेंदों पर 205 रन बना दिए। बोएर अब दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी 20 में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 39 चौके और 4 छक्के लगाए। 205 रनों में से 180 रन तो उन्होंने सिर्फ चौके और छक्के के जरिए ही जुटा लिए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मैदान की तरफ तरफ शॉट्स खेले लेकिन सबसे ज्यादा रन उन्होंने ऑन साइड और मिड विकेट पर जुटाए। बोएर ने ऑन साइड पर 124 रन जबकि मिडविकेट पर 78 रन बनाए। 

इस मुकाबले में बोलैंड के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शोफर्ड माग्बा ने बोएर का जमकर साथ दिया। माग्बा ने भी 53 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली। बोएर ने इस मैच में 205 रन की पारी खेली और वो मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपने रनों में से 87.80 फीसदी रन बाउंड्री से जुटाए। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी