लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास रचा है। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 02:00 AM (IST)
लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

 नई दिल्ली, जेएनएन। Sri Lanka vs New Zealnad: श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक नया इतिहास रच दिया। उम्र के इस पड़ाव पर भी मलिंगा की घातक गेंदबाजी जारी है और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पीछे छोड़कर एक नई कामयाबी अपने नाम कर ली। 

शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़कर मलिंगा ने रचा नया इतिहास

श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कमाल कर दिया। उन्होंने इस मैच को अपने प्रदर्शन से एतिहासिक बना दिया। इस मैच में वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर था। अफरीदी ने अपने टी20 करियर में 99 मैचों में कुल 98 विकेट लिए थे। अब मलिंगा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और उन्होंने 74 मैचों में कुल 99 विकेट लिए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने अब तक 72 मैचों में 88 विकेट लिए हैं। वहीं चौथे स्थान पर 60 मैचों में 85 विकेट लेने वाले उमर गुल  हैं। पांचवें नंबर पर सईद अजमल हैं जिन्होंने 64 मैचों में 85 विकेट लिए थे।

The leading wicket-taker in T20I history!

Congratulations Lasith Malinga 👏 pic.twitter.com/mj2oVbUz7c

— ICC (@ICC) September 1, 2019

भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन के नाम

भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं जिन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट लिए थे जबकि दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 42 मैचों में 51 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर 31 मैचों में 46 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल हैं। टी20 क्रिकेट में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज में कोई भी भारतीय नहीं है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी