शेन वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पोलार्ड को पीछे छोड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

IPL 2020 सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ सीएसके ने 20 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में सीएसके की तरफ से शेन वॉटसन ने 42 रन की पारी खेली जिसमें 3 शानदार छक्के व एक चौका लगाया। इसके दम पर उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:19 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:21 AM (IST)
शेन वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पोलार्ड को पीछे छोड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड
IPL 2020 CSK batsman Shane Watson (AP Photo)

नई दिल्ली, जेएनएन। CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स को जिस जीत की तलाश थी वो पूरी हुई और आइपीएल के 29वें मुकाबले में इस टीम ने हैदराबाद पर 20 रन से शानदार जीत दर्ज की। टीम की जीत में गेंदबाजों ने भी बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन उससे पहले बल्लेबाजों का भी योगदान रहा खास तौर पर शेन वॉटसन ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 रन बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए और अपनी पारी में एक चौका व तीन छक्के जड़े। 

शेन वॉटसन इस लीग में अब तक सीएसके की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही इसके अलावा अब वो ओवरऑल इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। शेन ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच से पहले तक 27 छक्के लगाए थे और अब इसकी संख्या 30 तक जा पहुंची है। उन्होंने मुंबई के किरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम हैदराबाद के खिलाफ अब तक कुल 27 छक्के दर्ज हैं। 

हैदराबाद के विरुद्ध आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के अब तक क्रिस गेल ने लगाए हैं जिसकी संख्या 31 है तो वहीं शेन 30 पर पहुंच गए हैं और दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पोलार्ड 27 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

आइपीएल में SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

क्रिस गेल - 31 छक्के

शेन वॉटसन - 30 छक्के

किरोन पोलार्ड - 27 छक्के

एबी डिविलियर्स - 23 छक्के

MS Dhoni - 23 छक्के

हैदराबाद के खिलाफ सीएसके की तरफ से इस मैच में कुछ 9 छक्के लगे। सीएसके ने अब तक आइपीएल 2020 सीजन में 8 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम की तरफ से अब तक 44 छक्के लगाए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा छक्के इस टीम की तरफ से दूसरे मैच में लगाए गए थे जिसकी संख्या 16 थी। वहीं तीसरे व सातवें मैच में सिर्फ एक छक्के लगे थे। 

आइपीएल के अब तक के मैचों में सीएसके की तरफ से लगाए गए छक्के 

1st match - 5

2nd match - 16

3rd match - 1

4th match - 5

5th match - 4

6th match - 3

7th match - 1

8th match - 9

आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ सीएसके ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए थे, और इसके बाद टीम के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की दम पर विरोधी टीम को 20 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। 

chat bot
आपका साथी