शाई होप ने वनडे में पूरे किए 3000 रन, विव रिचर्ड्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

India vs West Indies Shai Hope वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 03:41 PM (IST)
शाई होप ने वनडे में पूरे किए 3000 रन, विव रिचर्ड्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
शाई होप ने वनडे में पूरे किए 3000 रन, विव रिचर्ड्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies Shai Hope: वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने भारत के खिलाफ कटक वनडे मैच में एक कीर्तिमान हासिल किया। शाई होप ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि को छूने वाले वे एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस मामले में विराट कोहली जैसे दिग्गज भी उनसे काफी पीछे हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज शाई होप ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 35वां रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने रनों की संख्या 3000 कर ली। हालांकि, इसमें 5 रन जोड़ने के बाद वे मोहम्मद शमी की गेंद पर 40 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के शाई होप सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सबसे तेज 3000 ODI रनों का रिकॉर्ड

सबसे कम पारियों में 3 हजार वनडे इंटरनेशनल रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने महज 57 पारियों में 3 हजार रन बनाए थे। इनके बाद अब शाई होप का नाम दर्ज हो गया है, जिन्होंने 67 पारियों में ये कमाल किया है। वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने 68 वनडे पारियों में 3000 रन बनाए थे। इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी पीछे हैं, जिन्होंने 75 मैचों में 3 हजार रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के लिए किया कमाल

वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में शाई होप पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सर विव रिचर्ड्स ने 69 पारियों में ये कमाल अपनी टीम के लिए किया था। बता दें कि साल 2019 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले शाई होप नंबर एक पर हैं। वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में वे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बाद तीसरे खिलाड़ी हैं।

chat bot
आपका साथी