रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन, सचिन, गांगुली व लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

India vs Australia रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 9000 रन पूरे किए और ये कमाल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:25 PM (IST)
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन, सचिन, गांगुली व लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन, सचिन, गांगुली व लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की दूसरी पारी में 4 रन बनाते ही अपने करियर में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया। रोहित ने इन चार रनों के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन पूरे कर लिया। रोहित भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में नौ हजार रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने जबकि विश्व क्रिकेट में वो सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए। 

रोहित शर्मा ने सचिन व गांगुली को पीछे छोड़ा-

रोहित शर्मा भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने वनडे करियर की 217वीं पारी में ये सफलता अर्जित की। उन्होंने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए उनके कम पारियों में नौ हजार रन पूरे किए। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 235वीं पारी में ये कमाल किया था जबकि सौरव गांगुली ने 228वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 194वें पारी में ये कमाल किया था वहीं एबी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। एबी ने 205 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज (पारियों में)-

विराट कोहली - 194 पारी

एबी डिविलियर्स - 205 पारी

रोहित शर्मा - 217* पारी

सौरव गांगुली - 228 पारी

सचिन तेंदुलकर - 235 पारी

ब्रायन लारा- 239 पारी

आपको बता दें कि बेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम के पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से मो. शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। इस मैच में जडेजा ने दो जबकि कुलदीप यादव व नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए। 

chat bot
आपका साथी