रोहित शर्मा T20I में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने, कोहली का टूटा रिकार्ड पर धौनी अब भी नंबर वन

Ind vs Aus आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना 33वां मैच जीता और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बनने का गौरव हासिल किया। रोहित शर्मा ने इसके साथ ही कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2022 12:10 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2022 12:10 AM (IST)
रोहित शर्मा T20I में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने, कोहली का टूटा रिकार्ड पर धौनी अब भी नंबर वन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Aus: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस सीरीज में भारत को पहले मैच में हार मिली थी, लेकिन फिर टीम इंडिया ने अच्छी वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। यही नहीं तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए और विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया। 

रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना 33वां मैच जीता और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बनने का गौरव हासिल किया। रोहित शर्मा ने इसके साथ ही विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया जिनकी कप्तानी में भारत ने 32 मैच जीते थे और अब वो इस मामले में खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए। वहीं भारत ने एम एस धौनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीते हैं और वो पहले नंबर पर हैं। धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 42 मैच जीते थे। 

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टाप तीन कप्तान-

42 मैच- एम एस धौनी

33 मैच- रोहित शर्मा

32 मैच- विराट कोहली

रोहित शर्मा ने कर ली एम एस धौनी की बराबरी

भारत की तरफ से एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकार्ड एम एस धौनी के नाम पर दर्ज था। धौनी ने साल 2016 में कुल 15 मैच जीते थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने साल 2022 में कुल 15 मैच जीतकर उनकी बराबरी कर ली। अब रोहित शर्मा के पास एम एस धौनी का रिकार्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है। अगर वो एक और मैच जीत जाते हैं तो धौनी को पीछे छोड़ देंगे। 

एक साल में भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान-

15 मैच - रोहित शर्मा (2022)

15 मैच - एम एस धौनी (2016)

फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने जीती नौवीं इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज

-टी20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

-वनडे में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

-टी20 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

-टी20 में श्रीलंका को 3-0 से हराया

-टेस्ट में श्रीलंका को 2-0 से हराया

-टी20 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया

-वनडे में इंग्लैंड को 2-1 से हराया

-टी20 में वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया

-टी20 में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

chat bot
आपका साथी