Ind vs Eng: रिषभ पंत ने 7 छक्के जड़ खेली धमाकेदार पारी, दूसरे वनडे में जमाया आतिशी अर्धशतक

रिषभ पंत ने तीसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा लेकिन वह अपने अंदाज में ही खेलते नजर आए। वह एक पल के लिए भी दबाव में नजर नहीं आए और महज 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमा दी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 05:05 PM (IST)
Ind vs Eng: रिषभ पंत ने 7 छक्के जड़ खेली धमाकेदार पारी, दूसरे वनडे में जमाया आतिशी अर्धशतक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत - फोटो ट्विटर पेज BCCI

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक धमाकेदार पारी खेलते हुए मैच का माहौल बदल दिया। तीन विकेट गिरने के बाद पंत ने मैदान पर कदम रखा और 77 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत के बड़े स्कोर की नींव रख दी। 28 गेंद पर अर्धशतक बनाकर उन्होंने भारतीय टीम के स्कोर को तेजी दी और टीम ने 300 से उपर का स्कोर बनाया।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले शिखर धवन फिर रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाली। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। कप्तान कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत ने मैदान पर कदम रखा और मैच का हाल बदल दिया।

पंत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

रिषभ पंत ने तीसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा लेकिन वह अपने अंदाज में ही खेलते नजर आए। वह एक पल के लिए भी दबाव में नजर नहीं आए और महज 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमा दी। इसके लिए उन्होंने 4 आसमानी छक्के लगाए तो वहीं 3 चौका लगाया। इस दौरान उनको दो बार फील्ड अंपायर ने आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लेकर खुदको बचाया। 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 40 गेंद पर 77 रन बनाकर पंत आउट हुए। 

पंत ने दो बार लिया सफल रिव्यू

अर्धशतक से पहले 41.5 ओवर में पंत को विकेट के पीछे टॉम कुर्रन की गेंद पर कैच आउट करा दिया गया था। पंत ने रिव्यू की मांग की थर्ड अंपायर ने रि प्ले देखने के बाद पाया की गेंद पंत के हाथ पर नहीं बल्कि कलाई से थोड़ा उपर जाकर लगी थी। इससे पहले 39.6 ओवर में भी पंत के खिलाफ टॉम कुर्रन ने LBW की अपील की थी जिसे फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया था। इस रिव्यू में थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद पैड की जगह बल्ले से लगी थी।

chat bot
आपका साथी