IPL में इस गेंदबाज की गेंदों पर लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स से था नाता

IPL 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 13 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में यह गेंदबाज पहले स्थान पर है तो वहीं अमित मिश्रा दूसरे जबकि रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बतौर विदेशी गेंदबाज सबसे ज्यादा छक्के ड्वेन ब्रावो की गेंदों पर लगे हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 01:07 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 01:07 PM (IST)
IPL में इस गेंदबाज की गेंदों पर लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स से था नाता
सीएसके के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है और इस लीग के 14वें सीजन में एक बार फिर से मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइपीेएल में जिस तरह से छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है तो वहीं इस लीग में छक्के खाने वाले गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं है। आइपीएल के अब तक 13 सीजन खेले जा चुके हैं और इस लीग के पिछले इन सीजन्स में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम पर है। 

आइपीेल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज हैं पीयूष चावला

आइपीएल के पिछले 13 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के पीयूष चावला की गेंदों पर लगे हैं। पीयूष चावला आइपीएल के पहले सीजन से ही इस लीग में खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक 164 मैच खेले हैं जिसमें 156 विकेट उनके नाम पर दर्ज है। वहीं इन मैचों में उनकी गेंदों पर लगे कुछ छक्कों की संख्या 181 है। आइपीएल में उन्होंने कुल 3,250 गेंदें फेंकी है जिसमें 4,263 रन बने हैं और 17 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। चावला पिछले साथ सीएसके का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन के लिए उन्हें इस टीम ने रिलीज कर दिया था। 

पीयूष चावला ने 164 मैचों में कुल 181 छक्के खाए हैं और सबसे ज्यादा छक्के उनकी गेंदों पर ही लगे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 171 छक्कों के साथ अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा की गेंद पर कुल 148 छक्के लगे हैं और वो तीसरे स्थान पर हैं। सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में पहले नंबर पर विदेशी गेंदबाज के तौर पर ड्वेन ब्रावो पहले स्थान पर हैं जिन्होंने कुल 138 छक्के खाए हैं। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले टॉप 11 गेंदबाज-

181 -पीयूष चावला

171 - अमित मिश्रा

148 - रवींद्र जडेजा

142 - हरभजन सिंह

138 - ड्वेन ब्रावो

135 - आर अश्विन

135 - युजवेंद्रा चहल

116 - उमेश यादव

108 - जयदेव उनादकट

107 - सुनील नरेन

104 - प्रवीण कुमार

chat bot
आपका साथी