पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को अब कोई नहीं कहेगा 'मोटू', किया कुछ ऐसा काम

विश्व कप 2019 के दौरान सरफराज अहमद को मोटे पेट वाला कप्तान तक कहा गया था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 08:20 PM (IST)
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को अब कोई नहीं कहेगा 'मोटू', किया कुछ ऐसा काम
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को अब कोई नहीं कहेगा 'मोटू', किया कुछ ऐसा काम

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की कप्तानी में उनकी टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया था। टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सरफराज अहमद की कप्तानी पर तो सवाल खड़े हुए थे साथ ही उनकी फिटनेस को लेकर भी काफी कुछ कहा गया था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो उन्हें मोटे पेट वाला कप्तान तक कह दिया था। अख्तर ने कहा था कि उन्होंने मोटे पेट वाला और मोटे मुंह वाला कप्तान पहली बार देखा है। यही नहीं भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने बीच मैदान पर मोटा कह दिया था। विश्व कप में हुई इस तरह की फजीहत के बाद लगता है सरफराज अहमद ने बड़ी सीख ली और अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया। 

वैसे विश्व कप के दौरान से साफ दिख रहा था कि सरफराज की फिटनेस ज्यादा अच्छी नहीं है। उनका निकला हुआ पेट साफ नजर आता था, पर अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं साथ ही उनकी तोंद भी नहीं दिख रही है। इस तस्वीर में सरफराज में हुए बदलाव को साफ देखा जा सकता है। इसमें एक तस्वीर विश्व कप के वक्त की है जबकि दूसरी तस्वीर अभी की है जिसमें वो काफी पतले नजर आ रहे हैंं। 

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2019 में जब पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों 89 रन से हार मिली थी तब पाकिस्तान की टीम को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। सरफराज अहमद को तो पाकिस्तान फैंस ने बीच मैदान पर ही मोटा-मोटा कहकर पुकारा था। इसका वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं विश्व कप के एक मैच के दौरान वो उबासी लेते भी दिखे थे जिसके बाद उनका काफी मजाक बना था। 

 Crowd trolling Pakistani captain.🤐 pic.twitter.com/YZMaGMs4bt

— Extremist 🇵🇰 (@hardcorefeminst) June 17, 2019

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
chat bot
आपका साथी