यू-ट्यूब पर इस बल्लेबाज का वीडियो देखा और फिर भारत के खिलाफ खेल दी तूफानी 84 रन की पारी

साइफर्ट ने भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 84 रन बनाए थे और अपनी इस पारी से पहले उन्होंने एक वीडियो देखा था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 07:34 PM (IST)
यू-ट्यूब पर इस बल्लेबाज का वीडियो देखा और फिर भारत के खिलाफ खेल दी तूफानी 84 रन की पारी
यू-ट्यूब पर इस बल्लेबाज का वीडियो देखा और फिर भारत के खिलाफ खेल दी तूफानी 84 रन की पारी

वोलिंगटन। भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 43 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने बताया कि आखिरकार क्यों वो भारतीय टीम के खिलाफ ये तूफानी पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि जब उनसे पारी की शुरुआत करने को कहा गया तो उन्होंने पहले यू-्ट्यूब चैनल पर ब्रैंडन मैकुलम का वीडियो देखा। 

साइफर्ट ने कहा कि जब मुझे कहा गया कि मुझे ओपनिंग करनी है तो मुझे हंसी आ गई। इसके बाद मैंने यू-ट्यूब पर ब्रैंडन मैकुलम की पारियों के वीडियो देखे। अगर मैं कहूंगा कि मैकुलम मेरे हीरो नहीं थे तो मैं झूठ बोलूंगा। मैंने उन्हें बचपन से खेलते देखा है। उन्होंने कहा कि वो इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप टीम में शामिल होने को लेकर चिंता में नहीं हैं। मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं और इसके लिए मेरे पास अभी वक्त है। 

अपने खेल के बारे में साइफर्ट ने कहा कि मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं और वो करना चाहता हूं जो मैं कर सकता हूं। अगर इससे मुझे टीम में जगह मिल जाती है तो ये अच्छी बात हैं लेकिन मैं अभी काफी युवा हूं और मेरे पास अभी वक्त है। सच कहूं तो मैं इस विश्व कप में खेलना चाहता हूं। अगर मैं इसका हिस्सा बन पाया तो ठीक है लेकिन अगर में विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाया तो अगले विश्व कप में खेलने को लेकर तैयारी करूंगा। 

भारत के खिलाफ इस शानदार पारी से पहले सेइफर्ट ने तीन मैच में नंबर तीन पर खेलते हुए सिर्फ सात के औसत से 14 रन बनाए थे, जबकि सात नंबर पर चार बार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 8.33 के औसत से 25 रन और एक बार नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए तीन रन बनाए थे, लेकिन बतौर ओपनर इस युवा बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर खुद की प्रतिभा को साबित किया। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी