24 वर्षीय भारतीय गेंदबाज़ ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड, लुटा दिए सबसे ज़्यादा रन

दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज जोगिंदर शर्मा का नंबर आता है। जोगिंदर ने अपने पहले टी 20 मुकाबले में 57 रन लुटाए थे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 03:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 04:29 PM (IST)
24 वर्षीय भारतीय गेंदबाज़ ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड, लुटा दिए सबसे ज़्यादा रन
24 वर्षीय भारतीय गेंदबाज़ ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड, लुटा दिए सबसे ज़्यादा रन

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। इस मुकाबले के लिए जयदेव उनादकट की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 24 साल के मोहम्मद सिराज का ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच रहा। इस मुकाबले में सिराज ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, जिसे कोई भी खिलाड़ी नहीं बनाना चाहेगा।

सिराज की हुई खूब पिटाई

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 12.50 की इकॉनमी के साथ 50 रन लुटाए। इस दौरान उन्हें भारतीय टीम को एक विकेट भी दिलाया। सिराज ने मेहदी हसन का विकेट लिया। इस मुकाबले में सिराज सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। पहले तीन टी-20 मैच में 40 से ज्यादा रन देकर मोहम्मद सिराज ने नया लेकिन शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसा कर उन्होंने डैरनबैच, साउदी, टेलर और बोल्ट की बराबरी कर ली है। इस खास लिस्ट में जिमबाब्वे के बॉलर क्रिस्टोफर मोफू पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने अपने पहले चार टी-20 में 40 से ज्यादा रन लुटाए थे।

सिराज ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज का ये तीसरा टी 20 मुकाबला था। इस मैच से पहले भी खेले दोनों टी 20 मैचों में इस भारतीय गेंदबाज़ ने जमकर रन लुटाए थे। सिराज के नाम 3 टी 20 मैच खेलने के बाद सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। तीनों ही मुकाबलों में सिराज ने 40 से अधिक रन देकर भारतीय टीम पर दबाव बढ़ाया है। सिराज अब अपने पहले तीन अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा 148 रन देने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। सिराज से पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने के नाम था। मिल्ने ने अपने पहले तीन मैचों में 130 रन दिए थे।

ऐसा रहा है सिराज का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर अपना डेब्यू किया। इस मुकाबले में सिराज ने  4 ओवर में एक विकेट लेकर 53 रन दिए। सिराज ने अपना दूसरा टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के मैदान पर खेला और इस मैच में भी इस तेज़ गेंदबाज़ ने एक विकेट लेते हुए 45 रन दिए। बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में खेले गए अपने तीसरे मैच में सिराज ने एक बार फिर से 4 ओवर में एक विकेट लेकर 50 रन लुटा दिए।

पहले ही मैच में सिराज ने बना दिया था ये खराब रिकॉर्ड 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 53 रन देकर मोहम्मद सिराज अपने पदार्पण मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले दुनिया के तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए थे। सिराज से पहले अपने डेब्यू टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने दिए थे। उन्होंने अपने पहले मैच में 64 रन दिए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज जोगिंदर शर्मा का नंबर आता है। जोगिंदर ने अपने पहले टी 20 मुकाबले में 57 रन लुटाए थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी