इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को सचिन और लारा से बेहतर बताया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से बेहतर बल्लेबाज हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 03:23 PM (IST)
इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को सचिन और लारा से बेहतर बताया
इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को सचिन और लारा से बेहतर बताया

नई दिल्ली, एजेंसी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रांची वनडे के बाद विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वॉन ने कहा कि विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से बेहतर बल्लेबाज हैं। बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में अपना 41 वां वनडे और सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया। वह अब सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ आठ शतक पीछे हैं।

वॉन विराट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने ट्वीट कर उन्हें वनडे किक्रेट का सबसे महान बल्लेबाज बता दिया। बता दें कि बता दें कि पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच दस मार्च को मोहाली और पांचवां और अंतिम मैच 13 मार्च को नई दिल्ली में खेला जाएगा। अगले दोनों मैचों के लिए एमएस धौनी को आराम दिया गया है। यह फैसला विश्व कप से पहले केएल राहुल और रिषभ पंत को मौका देने के लिए लिया गया है।

मोहाली में अगला मैच काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में एक और जीत हासिल करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ऐसे में एक और हार से सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी।     

chat bot
आपका साथी