मनीष पांडे और चहल चमके, फिर भी नहीं दिला पाए भारत को जीत

भारत के लिए कप्तान मनीष पांडे (55) ने सर्वाधिक रन बनाए। मेहमान टीम के लिए युजवेंद्र चहल (3/41) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 01:22 PM (IST)
मनीष पांडे और चहल चमके, फिर भी नहीं दिला पाए भारत को जीत
मनीष पांडे और चहल चमके, फिर भी नहीं दिला पाए भारत को जीत

प्रिटोरिया, पीटीआइ : भारत ‘ए’ की टीम बुधवार को त्रिकोणीय सीरीज के लो स्कोरिंग वाले पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ से दो विकेट से हार गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ‘ए’ की टीम स्पिनर एरोन फंगी (4/30) की फिरकी के आगे 41.5 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए कप्तान मनीष पांडे (55) ने सर्वाधिक रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 37.4 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मेजबान टीम के लिए ड्वान प्रेटोरियस ने ऑलराउंड खेल दिखाया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 38 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए। मेहमान टीम के लिए युजवेंद्र चहल (3/41) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम एक समय 71 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद चहल ने 133 के स्कोर पर चार गेंदों के अंदर पेट्रोरियस और जेटी स्मट्स (00) को आउट करके मेजबान टीम की मुसीबतें और बढ़ा दीं। लेकिन फरहान बेहार्दियन (नाबाद 37) और फंगी (नाबाद 03) ने 12.2 ओवर शेष रहते टीम को शानदार जीत दिलाई।

इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सात के स्कोर पर उसके दो बल्लेबाज संजू सैमसन (07) और श्रेयस अय्यर (00) पवेलियन लौट गए। हालांकि करुण नायर (25) और पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को कुछ संभालने की कोशिश की। लेकिन करुण भी प्रेटोरियस की गेंद पर आउट हो गए। जल्द ही पांडे को फंगी ने चलता किया। इसके बाद चहल (नाबाद 24) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी