लोकेश राहुल ने वर्ल्ड कप 2019 में लगाया पहला शतक, रोहित ने साथ मिलकर रच दिया एक नया इतिहास

world cup 2019 लोकेश राहुल ने कमाल की पारी खेली और इस विश्व कप का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ जड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 12:48 AM (IST)
लोकेश राहुल ने वर्ल्ड कप 2019 में लगाया पहला शतक, रोहित ने साथ मिलकर रच दिया एक नया इतिहास
लोकेश राहुल ने वर्ल्ड कप 2019 में लगाया पहला शतक, रोहित ने साथ मिलकर रच दिया एक नया इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। Sri Lanka vs India ICC cricket world cup 2019: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल विश्व कप में शिखर धवन की गैरमौजूदगी को महसूस नहीं होने दे रहे हैं। लोकेश राहुल लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं और रोहित के साथ टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत देने में कामयाब हो रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के 44वें मैच में राहुल ने शतक लगाया। ये उनका विश्व कप का पहला शतक था। वनडे में ये लोकेश राहुल का दूसरा शतक था। 

वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया राहुल ने

लोकेश राहुल ने वनडे में अपने डेब्यू मैच में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें अपने दूसरे शतक के लिए 21 वनडे मैचों का इंतजार करना पड़ा। आखिरकार राहुल का ये इंतजार रंग लाया और वो अपने डेब्यू विश्व कप में शतक लगाने में कामयाब रहे साथ ही ये वनडे में उनका दूसरा शतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए 109 गेंदों का सामना किया। राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली।  उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके व एक छक्का लगाया। 

लोकेश राहुल व रोहित ने रचा नया इतिहास

लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 189 रन बनाए। इस विश्व कप में ये तीसरा मौका था जब पहले विकेट के लिए राहुल व रोहित के बीच शतकीय साझेदारी हुई है। अब ये दोनों विश्व कप में भारत की तरफ से तीन शतकीय साझेदारी करने वाले पहली जोड़ी बन गए हैं। 

Most 100s Partnership In WC (Indians)

-KL Rahul/Rohit - 3*
-Dravid/Ganguly - 2
-Sachin/Ganguly - 2
-Sachin/Gambhir - 2
-Sachin/Azhar - 2
-Sachin/Sehwag - 2
-Dhawan/Kohli - 2
-Dhawan/Rohit - 2

विश्व कप इतिहास में दो भारतीय ओपनर्स ने पहली बार एक मैच में लगाया शतक

वनडे विश्व कप इतिहास में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया को दोनों ओपनर्स ने शतक लगाया। इससे पहले श्रीलंका की तरफ से इस टीम के ओपनर्स बल्लेबाजों ने विश्व कप में दो बार ये कमाल किया था। 2011 विश्व कप में उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने दो बार ओपनर के तौर पर शतक लगाया था। 

Both openers scoring 100+ in a WC innings
U Tharanga (133) & T Dilshan (144) v Zim Pallekele 2011
U Tharanga (102*) & T Dilshan (108*) v Eng Colombo 2011
Rohit Sharma (103) & KL Rahul (100*) v SL Leeds 2019

chat bot
आपका साथी