आइपीएल में ऐसा करने वाला पहला चाइनामैन गेंदबाज बना ये धुरंधर

इस गेंदबाज ने अपने एक ही ओवर में इन दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट करवाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 10:20 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 10:20 AM (IST)
आइपीएल में ऐसा करने वाला पहला चाइनामैन गेंदबाज बना ये धुरंधर
आइपीएल में ऐसा करने वाला पहला चाइनामैन गेंदबाज बना ये धुरंधर

 नई दिल्ली। आइपीएल 10 में कोलकाता और पुणे के बीच हुए मुकाबले में एक कमाल का वाकया देखने को मिला जो अमूमन कम ही होता है। कोलकाता के इस गेंदबाज ने अपने एक ही ओवर में ऐसा कमाल कर दिया जो उनसे पहले आइपीएल के इतिहास में सिर्फ एक ही गेंदबाज ने किया था।  

कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में किया ये कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट करवाया। आइपीएल में वर्ष 2009 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ। वर्ष 2009 में लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने एक ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स के दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट करवाया था। इसके 7 वर्ष के बाद एक बार फिर से कुलदीप यादव ने इस कमाल को दोहराया। मैच की पहली पारी में पुणे के खिलाफ कुलदीप ने 18 ओवर की दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धौनी को उथप्पा के हाथों और फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मनोज तिवारी को भी स्टंप आउट करवाया। 

किसी चाइनामैन गेंदबाज ने पहली बार किया ऐसा

आइपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी चाइनामैन गेंदबाज ने ये कमाल किया है। कुलदीप अब आइपीएल के पहले चाइनामैच गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट करवाया। इस मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। उनका इकॉनामी रेट 7.75 का रहा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी