केएल राहुल ने विराट, बाबर व फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की, ओपनिंग पोजिशन पर आते ही किया धमाल

India vs Australia T20 series आइपीएल में शानदार फॉर्म में दिख रहे केएल राहुल वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस पारी के बाद विराट बाबर व फिंच जैसे बल्लेबाजों की बराबरी भी की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 03:34 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 03:38 PM (IST)
केएल राहुल ने विराट, बाबर व फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की, ओपनिंग पोजिशन पर आते ही किया धमाल
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। केएल राहुल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में निराश किया, लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में कैनबरा में जैसे ही उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। इस पारी की मदद से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन भी पूरे किए। केएल राहुल ने कैनबरा में पहले टी20 मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके व एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 

उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली, बाबर आजम व आरोन फिंच की बराबरी भी कर ली। विराट, बाबर व फिंच ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन 39 पारियों में पूरे किए थे और अब केएल राहुल ने भी ऐसा ही किया। अब वो भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस मामले में इन तीनों खिलाड़ियों की बराबरी पर आ गए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज  

केएल राहुल - 39 पारी

विराट कोहली - 39 पारी

बाबर आजम - 39 पारी

आरोन फिंच - 39 पारी

टी20 इंटरनेशनल में 39 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं, जबकि विराट कोहली इस मामले में पहले स्थान पर हैं। 

39 टी20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन-

1552 - विराट कोहली

1530 - आरोन फिंच

1527 - बाबर आजम

1512 - केएल राहुल

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों में केेएल को छोड़कर अन्य शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं विराट कोहली महज 9 रन ही बना पाए। संजू सैमसन ने 15 गेंदों पर 23 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वो अपनी इस पारी को ज्यादा बड़ी नहीं कर पाए। वहीं आइपीएल में अच्छी फॉर्म में रहे मनीष पांडे ने भी सिर्फ 2 रन ही बनाए। वनडे सीरीज में कमाल की फॉर्म में रहे हार्दिक पांड्या ने भी निराश किया और 15 गेंदों पर 16 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। 

वहीं, आखिरी वक्त पर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से शानदार पारी खेली और 23 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच पाई और 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। 

chat bot
आपका साथी