KKR vs KXIP: केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक फॉर्म में लौटे, टीम के लिए खेली कप्तानी पारी

IPL 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम के स्कोर को 164 तक पहुंचाया। कार्तिक के अलावा शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाया और 57 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:49 PM (IST)
KKR vs KXIP: केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक फॉर्म में लौटे, टीम के लिए खेली कप्तानी पारी
IPL 2020 KKR captain Dinesh Karthik (Photo PTI)

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 KKR vs KXIP: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आइपीेएल 2020 के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम को इस बड़े स्कोर तक ले जाने टीम कप्तान दिनेश कार्तिक व ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों ने ही टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और सबसे अच्छी जो बात टीम के लिए रही वो ये कि लगातार खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान कार्तिक फॉर्म में लौट आए। 

दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 29 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के व 8 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। केकेआर का ये छठा मैच था जबकि पिछले 5 मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश था और उनकी जमकर आलोचना हो रही थी। पिछले पांच मैचों में उन्होंने 30,0,1,6 और 12 रन बनाए थे। इस सीजन में ये उनका पहला अर्धशतक था जबकि इस लीग में ये उनका 19वां अर्धशतक रहा। इस मैच में राहुल त्रिपाठी, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन व आंद्रे रसेल नहीं चल पाए ऐसे में उनकी ये पारी काफी खास रही। 

राहुल त्रिपाठी ने 4 रन, नीतिश राणा ने 2 रन, मोर्गन ने 24 रन जबकि आंद्रे रसेल ने सिर्फ 5 रन का योगदान दिया। हालांकि ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने फिर से अपनी उयोगिता साबित की और 57 रन की अच्छी पारी खेली। गिल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 121.28 का रहा। ये टीम और बेहतर स्कोर तक जा सकती थी, लेकिन टीम के तुफानी बल्लेबाज आंद्र रसेल लगातार फेल हो रहे हैं और वो लगातार निराश कर रहे हैं। पिछले 6 मैचों में उनका बल्ला एक बार भी नहीं चला है। 

chat bot
आपका साथी